SALLAR FILM MUST AWAITED TRAILER released टक्कर देने आ रही है :PRABHASH

SALLAR FILM MUST AWAITED TRAILER RELEASED को टक्कर देने आ रही है :PRABHASH : प्रभास की सालार फिल्म आ रही है सभी बॉलीवुड पर गरदा उड़ाने , अब तक की फिल्म रिलीज हुई है , पर्दे पर सब ने तो इस कमाल की है l लेकिन बाहुबली के सुपरहिट देने के बाद प्रभास की फिल्म के परदे पर अच्छे से कमाल कर जाएगी दर्शकों को फिल्मों के पर्दे तक खींच पाएगी या नहीं देखना है l

क्या है SALLAR फिल्म की कहानी :

इस ( SALLAR FILM MUST AWAITED TRAILER RELEASED )फिल्म की कहानी दो दोस्तों की गहरी दोस्तों पर है l इस फिल्म की कहानी को मोहम्मद गजनवी से भी जोड़कर देखा जा रहा है l ऐतिहासिक फिल्म होने के साथ-साथ यह बहुत ही एक्शन और थ्रिलर फिल्म है l इस फिल्म में दोस्ती की ऊपर गद्दारी को दर्शाया गया , और यह देखना है कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर कितने कमाल कर पाती है l

SALLAR की झलक :

KGF ( KOLLAR GOLD FIELD) के रूप में दिख रही है सोलर की झलक बात करें केजीएफ फिल्म का तो उसका फुल फॉर्म था कोलार गोल्ड फील्ड तो इसे ही जोड़कर देखा जाए तो सोलर फिर से जुड़ जाती है और इसकी कहानी को कहीं ना कहीं इस पर दिखाया गया है l सोलर फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते हैं l

लोगों ने उसे देखा और लोगों ने उसे केजीएफ से जोड़कर देखने लगा , कि केजीएफ फिल्म का ट्रेलर और सोलर का ट्रेलर भी लगभग से ही है बस थोड़ा सा अंतर इसलिए है कि इसमें दोस्त की कहानी बताई गई है और उसमें गोल्ड की कहानी बताई गई थीl

STAR CAST OF SALLAR FILM :

इस (SALLAR FILM MUST AWAITED TRAILER RELEASED ) फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो प्रभास के अलावा ट्रेलर में जगपति बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी दमदार रोल में नजर आ रहे हैं l बता दे कि इस फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रुति हसन नजर आने वाली है l वही इस फिल्म के दमदार ट्रेजर को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म केजीएफ और बाहुबली जैसी फिल्मों के ऊपर भारी पड़ेगी l

SALLAR trailer released 2023
SALLAR FILM BUDGET 2023 :

SALLAR फिल्म की बजट की बात कर तो बात कर तो जब से सालार की अनाउंसमेंट रिलीज हुई है l तभी से प्रभास की इस बिग हित फिल्म को लेकर बहुत चर्चा हो रही है l खबरों के अनुसार फिल्म को बहुत बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा l और उसमें कोर्स का इस पर मानना है कि पैसा पानी की तरह बनाया गया है l

जी हां मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सालार का बजट लगभग 400 करोड रुपए का बताया जा रहा है l बता दे की बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बहुत ही बड़ी कमाल करने वाली है l इस फिल्म का बजट केजीएफ से कम ही रखा गया है l अभी देखना जरूरी है कि साल के अंत में यह फिल्म कितना कमाई कर पाती है या नहीं l

SALLAR कितनी भाषा में RELASE :

प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर दमदार है ट्रेलर देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े कर देंगे l ट्रेलर में प्रभास की धांसू एंट्री देखने को मिल रही है l एक्टर फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं l हालांकि ट्रेलर को देखते समय आपको कई बार केजीएफ की झलक भी दिख जा रही है l

फिल्में ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेलर में एक्शन सीन के साथ-साथ डार्क और माइनस भी सीन है , जो की केजीएफ में भी दर्शाया गया था l बता दे की फिल्म को तेलुगु के अलावा तमिल मलयालम उड़िया हिंदी और भी अन्य भाषाओं में इस फिल्म को रिलीज किया जा रहा है l

DATE OF RELEASE SALLAR FILM:

इस फिल्म के रिलीज की बात किया जाए तो फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील से बात करते हुए बताया गया है कि इसी महीने के 22 दिसंबर को यह फिल्म सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है ऐसे में देखना दिलचस्प होगी कि यह फिल्म शाहरुख खान के डोंकी के साथ भी टक्कर देने की तैयारी में है अभी दोनों फिल्मों में कौन आगे निकलती है , 22 दिसंबर को ही तय हो पाएगा l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top