बिना शादी पवन सिंह के बच्चे की मां बन चुकी है भोजपूरी हीरोइन

बिना शादी पवन सिंह के बच्चे की मां बन चुकी है भोजपूरी हीरोइन : 2023

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज वैसे भी चर्चा का विषय ही रहती है l बिना शादी पवन सिंह के बच्चे की मां बन चुकी है भोजपूरी हीरोइन और पवन सिंह भोजपुरी फिल्म के सलमान खान माने जाने वाले , हमेशा पावर स्टार अपने को बताने वाले पवन सिंह पर यह बड़ा आरोप लग रहा है l

पवन सिंह हमेशा ट्रेडिंग में ही रहते हैं , कभी अपनी बातों को लेकर तो कभी अपनी संगीतों को लेकर ऐसा पवन सिंह का यह पहली बार नहीं है जब फिर से यह ट्रेडिंग में आ रहे हैं उनका ट्रेनिंग में आना और ट्रेडिंग में रहना कोई नई बात नहीं है लेकिन अब जो ट्रेनिंग में आने की बात हो गई है दरअसल उनकी पत्नी ने उन पर यार रोक लगाया है की भोजपुरी इंडस्ट्रीज की हीरोइन के साथ उनका अवैध संबंध था l

ज्योति सिंह ने लगाए गंभीर आरोप :

कुछ सालों में पवन सिंह की शादी ज्योति सिंह से हुई थी और शादी के दिन ही पवन सिंह उनके पास से चले जाते हैं यह बोलकर की मुंबई में फिल्म की शूटिंग करनी है l जिनकी हाल फिलहाल में ही शादी हुई हो बताइए वह किस हाल में रहेंगे भले ही वह कितना ही बड़ा स्टार क्यों नहीं हो l लेकिन पत्नी का यह सब सूचना बहुत ही लायक है उनकी पत्नी ज्योति सिंह कहती है l

कि जब शादी होकर आया तभी मैंने उनको पूछा कि आप कहां जा रहे हैं , उन्होंने बोला मुंबई में फिल्म शूटिंग करने जा रहा है , वह यह बोल करके निकल गए कि हमको फिल्म शूटिंग करने जाना है l शाम होने के वक्त अपनी सासू मां से आज्ञा लेकर जब ज्योति सिंह ने पवन सिंह को कॉल किया l तब पवन सिंह का कॉल भोजपुरी फिल्म की बहुत ही अच्छी अदाकारा अक्षरा सिंह ने फोन उठाया और जवाब दिया कि पवन सिंह पटना में ही है l

वह मुंबई नहीं गए और शराब पीकर सोए हैं इतना सुनते ही ज्योति सिंह का शिर टनक गया , फिर क्या था ज्योति सिंह ने कैसे अपने आप को संभाला l फिर आगे ज्योति सिंह कुछ बात बोलते हुए बोलती है कि पवन सिंह और अक्षरा सिंह का शादी से पहले से ही आवाज संबंध था l

ज्योति सिंह यह भी कहते हुए नजर आती है , कि अक्षरा सिंह के पेट में पवन सिंह का 3 महीने का बच्चा था l यह खबर भोजपुरी इंडस्ट्रीज और पवन सिंह के कैरियर पर फिर से एक धब्बा बनने लगा है l

Pawan Singh का बच्चा था tha अक्षरा के पेट में

पवन सिंह का पहले भी हो चुकी है शादी :

ज्योति सिंह से शादी होने से पहले भी पवन सिंह की शादियां हो चुकी है l हालांकि उनके पहली पत्नी भी आत्महत्या कर चुकी है , जब पवन सिंह फिल्म की शूटिंग के लिए मॉरीशस थे l तभी उनकी पत्नी का देहांत हो गया था हालांकि उनके पहली पत्नी के करने का खबर और इसकी सफाई किसी को पता नहीं चल पाया l

अक्षरा सिंह के पिता क्या बोले क्या :

अक्षरा सिंह के पिता से जब पूछा गया पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह अक्षरा सिंह पर गंभीर आरोप लगा रही है l ज्योति सिंह का यह कहना है कि पवन सिंह का 3 महीने का बच्चा अविवाहित भोजपुरी फिल्म की हीरोइन अक्षरा सिंह के पेट में था l इस पर उनके पिता कहते हैं कि हम लोग तो गरीब आदमी है भीख मांग कर अपना गुजारा करते हैं l जिसको जो बोलना है बोलता है अब हम लोग को तो सुनने का आदत हो गया है l

अब तो ऐसा लगता है कि लोग फिल्म इंडस्ट्रीज में भी नहीं रहने देंगे उनके पिता को इस मार्मिक बात को सुनकर ऐसा लगता है कि सच में मानो उनके ऊपर पहाड़ टूट पड़ा है और अपने बेटी का इस तरह का खबर सुनकर वह खुद भी अंदर से टूट चुके हैं लेकिन इस परिस्थिति में भी अपने परिवार को बांधे रहना एक दरिया दिल्ली ही है l

https://www.facebook.com/share/v/Ca54esRnSsViY2rR/?mibextid=zzkG2A

आखिर क्यों बड़ा है मामला :

दरअसल पिछले कई सालों से पवन सिंह और उनकी पत्नी के बीच का तलाक का मुकदमा कभी पटना हाई कोर्ट में चलता है तो कभी इलाहाबाद चलता है बिना शादी पवन सिंह के बच्चे की मां बन चुकी है भोजपूरी हीरोइन l पवन सिंह का अक्षरा सिंह से अफेयर्स का बात तब सामने आया जब ज्योति सिंह से मीडिया कर्मी ने पूछा तब ज्योति सिंह ने जवाब दिया l

https://tejnews247.com/wp-admin/post.php?post=176&action=edit

कि अक्षरा सिंह के पेट में पवन सिंह का 3 महीने का बच्चा पल रहा था l जिसको लेकर के रिकॉर्डिंग भी वायरल हुआ था तब से यह मामला (बिना शादी पवन सिंह के बच्चे की मां बन चुकी है भोजपूरी हीरोइन ) सामने आ गया है और और भी भोजपुरी में तूल पकड़ लिया है l

सिंह कब क्या बोले : ज्योति सिंह का वायरल हो रहा है वीडियो तब से पवन सिंह का इस पर कोई भी रिएक्शन नहीं आया है l उसे बातया की बिना शादी पवन सिंह के बच्चे की मां बन चुकी है भोजपूरी हीरोइन करें तो अभी तक अक्षरा सिंह का भी कभी ज्योति सिंह पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आया है , लेकिन अक्षरा सिंह के पिता का प्रतिक्रिया आ गया l

ज्योति सिंह क्या करती है

ऐसी ज्योति सिंह का घर देखा जाए तो यूपी के बनारस से ज्योति सिंह ने फैशन डिजाइन में पढ़ाई किया है l शादी से पहले वह पढ़ने में भी अच्छी थी की शादी करके उनका करियर कहां से कहां पहुंचा है l वह उनको भी नहीं पता बात करते हुए बताती है की शादी से पहले मैं फैशन डिजाइनर का पढ़ाई कर चुकी हूं l

https://tejnews247.com/wp-admin/post.php?post=227&action=edit

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top