बिहार दरोगा परीक्षा 2023 कब होगा यह खबर : जितने भी दरोगा अभ्यर्थी है जो एग्जाम लिखने वाले हैं l
बिहार दरोगा SI ( Sub inspector ) आई भर्ती (कब होगा बिहार दारोगा परीक्षा) प्रक्रिया का आयोजन कर रही बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग बीपीएसएससी ( BPSSC) द्वारा द्वारा मंगलवार 21 नवंबर 2023 को जारी एक अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा का आयोजन दिसंबर के सेकंड ईयर थर्ड वीक के पास किया जाएगा बीएससी अध्यक्ष का यह कहना है की बीसी की परीक्षा निर्धारित तिथि दो-दो घंटे की होगी l
परीक्षा को दोपालियों में कराया जाएगा क्योंकि अधिक आवेदन मिल जाने के कारण आयोग एग्जाम को सही सुरक्षित और बिना क्वेश्चन आउट हुए एग्जाम को करना चाहती है l इसके लिए सबसे जरूरी बात यह है कि एग्जाम करने को लेकर सभी जिलों के डीएम को यह आदेश दे दिया गया है l
कि जल्द से जल्द परीक्षा केंद्र उपलब्ध करा दें , ताकि बिहार में आयोजित होने वाली बिहार दरोगा परीक्षा 2023 को जल्द से जल्द कराया जा सके l वैसे भी बिहार दरोगा की परीक्षा बहुत तेजी से होने वाली है , बीते कुछ सालों से बिहार में लगता है l
बिहार दरोगा के वैकेंसी समय-समय पर आई जा रही है , बिहार दरोगा बना बिहार के युवाओं को एक रोल मॉडल बन गया है l इतना ही नहीं बिहार दरोगा का क्रेज आजकल इतना बढ़ गया है कि विद्यार्थी तरह-तरह के जब को छोड़कर के बिहार दरोगा बनने के लिए उत्सुक है, या नहीं बहुत सारे कैंडिडेट ऐसे हैं , जो विभिन्न सरकारी विभाग या गैर सरकारी विभाग से नौकरी छोड़कर बिहार सरकार में दरोगा बनने का क्या रखते हैं l
सरकारी नौकरी का सबसे बड़ा अड्डा बन चुकी रेलवे से भी ज्यादातर बच्चे अपना जॉब छोड़ करके बिहार में जॉब करना चाहते हैं l वह भी दरोगा का पोस्ट इतना रोल मॉडल होता है , कि मानव वर्दी का शौक सबके ऊपर हावी हो गया है l
और होगा भी क्यों नहीं दरोगा जो कभी-कभी हम लोग फिल्मों में नाम सुनते थे फिल्मों में ही देखते थे कि दरोगा का कितना वैल्यू है l आजकल तो अपने आसपास के थानों में भी देखा जाता है , कि दरोगा का कितनी वैल्यू होती है l तो इसको देखते हुए भी स्टूडेंट और दरोगा अभ्यर्थियों में एक अलग ही उत्सुकता दिख रही है , दरोगा बनने के लिए l
कब होगी बिहार दरोगा परीक्षा: बिहार दरोगा परीक्षा आयोग के अध्यक्ष के माने तो 17 दिसंबर 2023 को निर्धारित किया जा सकता है बिहार दरोगा की परीक्षा आयोग के अध्यक्ष के अनुसार दो-दो घंटे की दो पहिया में आयोजित कराई जाएगी परीक्षा जिसका समय सुबह 10:00 बजे से और द्वितीय पाली दोपहर के 2:30 बजे से शुरू होगी l
बिहार दरोगा की आयु सीमा क्या है:
बिहार दरोगा फॉर्म भरने से पहले यह ध्यान रख लेना चाहिए कि पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 20 साल से लेकर 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए और महिला उम्मीदवारों के लिए यह आयु सीमा 20 साल से 40 वर्ष तक के बीच होनी चाहिए हालांकि कुछ आरक्षित कैटेगरी में 5 साल का आयु सीमा की छूट मिलता है l
बिहार में दरोगा के लिए डिग्री:
बिहार में दरोगा बनने के लिए कम से कम किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन यानी BE , बीटेक , यानी बैचलर की डिग्री होनी चाहिए l
https://tejnews247.com/wp-admin/post.php?post=153&action=edit https://youtu.be/uZcueTYSEAE?si=JH6ApLQKS4T_sUex
बिहार पुलिस दरोगा के लिए सिलेबस क्या है:
बिहार पुलिस के लिए दरोगा के लिए विषय वार सूची जैसे नागरिक शास्त्र भारतीय इतिहास भारतीय भूगोल भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान जीव विज्ञान गणित सामान्य ज्ञान और वर्तमान घटनाओं के प्रश्नों की तैयारी करनी होती है l बिहार दरोगा परीक्षा 2023 कब होगा अब रास्ता साफ हो गया है l
बिहार पुलिस सी की तैयारी करते समय यह सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है l
https://tejnews247.com/%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a5%82-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%b9-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%87%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af/
बिहार दरोगा बनने के लिए कितनी एग्जाम :
बिहार दरोगा परीक्षा 2023 कब होगा , दरोगा बनने के लिए आपको तीन चरणों से गुजरना होता है l प्रथम चरण प्राइमरी एग्जाम द्वितीय चरण मेंस एग्जाम और तृतीय चरण फिजिकल यानी पॉइंट जिसमें 6:30 मिनट में 1600 मीटर दौड़ना होता है गोला फेक होता है ऊंची कूद लंबी कूद यह सभी होती है l